यूपी: 60% थानों के प्रभारी ब्राह्मण या ठाकुर, उदित राज हुए परेशान

"उत्तरप्रदेश में जंगलराज चल रहा है,60 फीसदी थाना प्रभारी ठाकुर या ब्राह्मण है जो जाति पूछ कर न्याय करते है।"

लखनऊ: लखनऊ में एक आरटीआई के माध्यम से ज्ञात हुई सुचना के मुताबिक लखनऊ के 43 थानों में एक भी थाना प्रभारी यादव नहीं है। वही कुल 43 थानों में 14 थानों पर क्षत्रिय, 11 पर ब्राह्मण, 9 पर पिछड़ा वर्ग, 8 पर अतिपिछड़ा व 2 पर मुस्लिम तैनात है।

आरटीआई से मिली सुचना के बाद जातिवादी राजनीती के ठेकदार नेताओ की मानो चाँदी निकल गयी हो। उदित राज से लेकर भीम आर्मी मुखिया योगी सरकार पर मनुवाद फ़ैलाने का दोष मढ़ रहे है। शायद उन्हें लगता है की ब्राह्मणो व क्षत्रियो को बिना मेरिट के ही भर्ती कर लिया गया है जिससे वह इतने तमतमाए हुए दिख रहे है। वही बहुजनो की नेता व सूबे की पूर्व सीएम ने अभी तक इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है।

उदित राज ने ट्वीटर व फेसबुक पर योगी सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा

“जब अखिलेश की सरकार थी तो हर तरफ़ शोर दिखता था की थानों में यादव भरे हैं और अब जिसकी आबादी- ठाकुर&ब्राह्मण 15% है उनकी तैनाती 60% तक थानों में हैं तो कोई हल्ला गूल्ला नहीं हो रहा है । यही है हिंदू समाज”।

-उदित राज

जिसके बाद भीम आर्मी के मुखिया भी पीछे नहीं रहे उन्होंने ट्वीटर पर लिखा

“उत्तरप्रदेश में जंगलराज चल रहा है,60 फीसदी थाना प्रभारी ठाकुर या ब्राह्मण है जो जाति पूछ कर न्याय करते है। अगर पता लग जाये कि व्यक्ति बहुजन समाज से है तो फिर इनकाउंटर करते है या पीट पीटकर मार देते है ,ना रहेगा बहुजन ना न्याय माँगेगा ना अधिकार की बात करेगा।”

– चंद्र शेखर