सुषमा जी के अचानक जाने से स्तब्ध दुनिया, 51 UN देशों नें जताया शोक

न्यूयॉर्क : सुषमा स्वराज के निधन पर पूरी दुनिया शोक में डूबी हुई है जिसका एक दृश्य UN में दिखा।

बीते 6 अगस्त को भारतीय राजनीति में अचानक किसी के जाने से ख़ालीपन आ गया और वो थीं भारत की पूर्व विदेश मंत्री श्री मति सुषमा स्वराज जी । जिन्होंने 6 अगस्त को हार्ट अटैक आने के कारण दिल्ली स्थित एम्स में जिंदगी को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

इधर अचानक उनकी मौत की ख़बर दुनिया के उन देशों में भी पहुंच गई जहां उन्होंने अपने ओजस्वी भाषण और शालीन व्यवहार के जरिए भारत की पहचान में चार चांद लगाई थी।

UN के मंच में खड़े होकर अटल बिहारी जी के बाद उन्होंने हिंदी में भाषण देकर सबको स्तब्ध किया था।

ऐसे में उनका जाना भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों को भी दुख पहुंचा रहा है। यही कारण है कि पूरी दुनिया अमेरिका, चीन, रूस, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, ज़र्मनी जैसी 51 विश्व शक्तियों नें न्यूयॉर्क स्थित UN के भारतीय कार्यालय में शोक जताया और सुषमा जी के परिवार को सांत्वना दी ।

इसकी सूचना UN में भारतीय राजदूत सय्यद अकबरुद्दीन नें दी । उन्होंने इस मामले में एक ट्वीट के जरिए कहा कि “कूटनीति में शब्द मायने रखते हैं … मैडम सुषमास्वाज के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए दुनिया भर के राजनयिक आए।”