शिवसेना को झटका: 400 कार्यकर्ताओं नें छोड़ी पार्टी, BJP में जा हुए शामिल !

मुंबई : शिवसेना के फ़ैसले से नाराज़ 4 सौ से अधिक कार्यकर्ता BJP में शामिल हो गए हैं।

शिवसेना के लिए महाराष्ट्र में अभी भी काँटे हट नहीं पा रहे हालांकि विचारधारों के उलट NCP कांग्रेस के साथ सरकार तो बना ली है लेकिन राजनीतिक पण्डितों की मानें तो शिवसेना की भलाई इसी में होगी कि ये सरकार 5 साल चले।

Uddhav & Fadnavis

हालांकि इसी बीच पार्टी के कुछ नेताओं व कार्यकर्ताओं में पार्टी के फ़ैसले के ख़िलाफ़ रोष है।

कल लगभग 4 सौ से अधिक कार्यकर्ताओं नें शिवसेना का दामन छोड़ भाजपा ज्वॉइन कर लिया।

मुंबई के धारावी में कल बुुुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में लगभग 400 शिवसेना कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए।

400 Shiv Sainiks Joined BJP, Mumbai

भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के बीच ये सदस्यता कार्यक्रम कराया गया।

आपको बता दें इससे पहले भी कांग्रेस व NCP के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाने की घोषणा के बाद शिवसेना नेता रमेश सोलंकी नें इस्तीफ़ा दे दिया था।

Ramesh Solanki With Aditya Thackeray

रमेश शिवसेना के IT सेल से जुड़े थे व आदित्य ठाकरे के क़रीबी भी रहे हैं। उन्होंने पार्टी को त्यागपत्र देते हुए कहा था “मेरी विचारधारा व अंतरात्मा गवाह नहीं दे रही कि मैं कांग्रेस के साथ जाऊं, ‘जो मेरे राम का नहीं वो किसी काम का नहीं’।”