मुंबई : शिवसेना के फ़ैसले से नाराज़ 4 सौ से अधिक कार्यकर्ता BJP में शामिल हो गए हैं।
शिवसेना के लिए महाराष्ट्र में अभी भी काँटे हट नहीं पा रहे हालांकि विचारधारों के उलट NCP कांग्रेस के साथ सरकार तो बना ली है लेकिन राजनीतिक पण्डितों की मानें तो शिवसेना की भलाई इसी में होगी कि ये सरकार 5 साल चले।
हालांकि इसी बीच पार्टी के कुछ नेताओं व कार्यकर्ताओं में पार्टी के फ़ैसले के ख़िलाफ़ रोष है।
कल लगभग 4 सौ से अधिक कार्यकर्ताओं नें शिवसेना का दामन छोड़ भाजपा ज्वॉइन कर लिया।
Mumbai: Around 400 Shiv Sena workers joined BJP at an event organised in Dharavi, yesterday. #Maharashtra pic.twitter.com/zGBAVH0zDr
— ANI (@ANI) December 5, 2019
मुंबई के धारावी में कल बुुुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में लगभग 400 शिवसेना कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए।
भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के बीच ये सदस्यता कार्यक्रम कराया गया।
आपको बता दें इससे पहले भी कांग्रेस व NCP के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाने की घोषणा के बाद शिवसेना नेता रमेश सोलंकी नें इस्तीफ़ा दे दिया था।
रमेश शिवसेना के IT सेल से जुड़े थे व आदित्य ठाकरे के क़रीबी भी रहे हैं। उन्होंने पार्टी को त्यागपत्र देते हुए कहा था “मेरी विचारधारा व अंतरात्मा गवाह नहीं दे रही कि मैं कांग्रेस के साथ जाऊं, ‘जो मेरे राम का नहीं वो किसी काम का नहीं’।”
My Resignation
I am resigning from my respected post in BVS/YuvaSena and @ShivSena
I thank @OfficeofUT and Adibhai @AUThackeray for giving me opportunity to work and serve the people of Mumbai, Maharashtra and Hindustan pic.twitter.com/I0uIf13Ed2— Ramesh Solanki (@Rajput_Ramesh) November 26, 2019