25 अक्टूबर का इतिहास : आज हुए थे आज़ाद भारत के पहले लोकसभा चुनाव !

आज ही भारत के पहले लोकसभा चुनाव की शुरआत हुई थी ।

 

दुनिया (इतिहास) : आज के दिन 25 अक्टूबर 1711 में इटली के दो प्राचीन नगरों पोम्पी और हर्कुलेमन के पुराने अवशेषों का एक ग्रामीण व्यक्ति ने पता लगाया था ।

आज ही के दिन 1870 में पहली बार अमेरिका में पोस्टकार्ड का प्रयोग किया गया था ।

आज ही स्पेन के महान चित्रकार पाब्लो का जन्म हुआ था । उनकी कई कलाकृतियों को आज भी बहुत ख्याति प्राप्त है और वह अभी भी महान चित्रकारों के श्रेणी में रखे जाते है ।

25 अक्टूबर 1917 में आज ही बोल्शेविकों ने ब्लादिमीर इलिच लेनिन के नेतृत्व में रूस में सत्ता हासिल की थी ।

1924 में आज ही अंग्रेजों ने सुभास चंद्र बोस को गिरफ्तार करके दो साल के लिए जेल में भेज दिया था ।

1951 आज ही भारत के पहले आम चुनाव की शुरुआत हुई थी । यह स्वतंत्रता के बाद भारत के पहले लोकसभा चुनाव थे ।

आज ही 1960 में न्यूयोर्क के बाजार में पहली इलेट्रॉनिक घडी आई यही ।

1964 में आज ही भारत में ावादी के कारखाने में पहले स्वदेशी टैंक विजयंत का निर्माण किया गया था।

भारत के प्रसिद्द साहित्यकार एवं लेखक मुकुन्दी लाल श्रीवास्तव का जन्म भी आज ही के दिन हुआ था ।

आज 1296 में संत ज्ञानेश्वरी का निधन हुआ था । इन्होने ज्ञानेश्वरी की रचन की थी ।