माँ-बाप सावधान: 17 साल के बच्चे नें टिकटाक वीडियो के चक्कर में दबा लिया पिस्टल, मौत

महाराष्ट्र में टिक टाक वीडियो बनाने के चक्कर में घटी दर्दनाक घटना, पुलिस नें परिजनों द्वारा बच्चों को ऐप न इस्तेमाल करने का अनुरोध

महाराष्ट्र : लापरवाही का आलम था कि टिक टाक के वीडियो बनाने के चक्कर में 17 साल के लड़के की जान चली गई |

एक कहावत है “नजर हटी दुर्घटना घटी” ऐसी ही कुछ चीजें 13 जून को महाराष्ट्र के शिरडी में देखने को मिली जहां कुछ चंद समय की लापरवाही में एक जान चली गई |

वाक्या ताज़ा है, महाराष्ट्र के शिरडी इलाक़े के पवन धाम होटल का, जहाँ 17 साल के प्रतीक वाडेकर नें टिक टाक ऐप में वीडियो बनाने के लिए ख़ुद ही गलती से पिस्टल दबा दिया और बाद में मौत हो गई |

हालांकि पूरे मामले की जाँच भी जारी है और शिरडी पुलिस नें इस घटना में पहले आरोपी की पहचान पीड़ित के दोस्त के रूप में की है |

इसके अलावा पुलिस अवैध हथियार रखने के मामले में भी जाँच कर रही है | वहीं पुलिस इस दर्दनाक घटना के बाद बच्चों के परिवार जनों ख़ासकर माता-पिता से अनुरोध किया है कि वो बच्चों को टिक टाक जैसे मोबाइल ऐप इस्तेमाल करने से रोकने का प्रयास करें |