बड़ी खबर: महाराष्ट्र में बड़ा IED हमला, 16 जवान शहीद

इस वक़्त जवानो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चालू है जिसमे कई नक्सलियों के ढेर होने कि खबरे आ रही है।

गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिले गढ़चिरौली में हुए एक IED बम धमाके में पुलिस के कम से कम 16 जवानो के शहीद होने की खबरे आ रही है।

नक्सलियों ने रोड पर जा रही पुलिस की गाडी को जोरदार बम धमाके से उड़ा दिया जिसकी पुष्टि सरकार की तरफ से कर दी गयी है।


सूत्रों के अनुसार पुलिस उस इलाके में जा रही थे जहा नक्सलियों ने 20 से 30 वाहनों में आग लगा दी थी।




वही घटना पर प्रधानमंत्री ने गहरा शोक प्रकट किया है उन्होंने ट्वीट कर कहा है की “मेरी सवेदनाये शहीदों के परिवार वालो के साथ है”।


महाराष्ट्र के DGP सुबोध जैसवाल ने कहा कि उनकी टीम नक्सलियों को मुँह तोड़ जवाब देगी और यह भी ध्यान रखा जायेगा कि आगे कोई और जान माल का नुक्सान न हो।

आपको बता दे कि इस वक़्त जवानो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चालू है जिसमे कई नक्सलियों के ढेर होने कि खबरे आ रही है।