13 अक्टूबर को घटने वाली कुछ प्रमुख घटनाये :
- आज ही के दिन वर्ष 1983 को अमेरिका में पहली बार मोबाइल फ़ोन पब्लिक यूज़ के लिए शुरू किया गया था।अमेरिकन कंपनी अमेरीटेक मोबाइल कम्युनिकेशन्स द्वारा मोबाइल फ़ोन को बाजार में उतार कर इसे आम लोगो के लिए उपलब्ध कराया गया था।
- 13 अक्टूबर 1783 को चार्ल्स मेसरी ने वर्लपूल गैलेक्सी की खोज की।
- आज ही के दिन 1884 में यह तय किया गया था की दुनिया का मानक समय ग्रीनविच मीन टाइम होगा। ग्रीनविच लंदन के साउथ ईस्ट इलाके में स्थित है ।
- अमेरिकी कंपनी एप्पल ने वर्ष 2005 को 299 $ में नया आईपॉड लांच किया था जोकि 320*240 पिक्सेल्स में वीडियो चलाने के लिए सक्षम था।