नईदिल्ली : 21 दिन के लॉकडाउन में 5 करोड़ लोगों को BJP कार्यकर्ता खाना खिलाएंगे।
देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी नें बड़ा ऐलान करते हुए लॉक डाउन के दौरान 1 करोड़ पार्टी कार्यकर्ता द्वारा 5 गरीब लोगों को भोजन मुहैया कराने को कहा है।
बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की अध्यक्षता में इसके राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक हुई, और इस संबंध में जल्द से जल्द एक सिस्टम तैयार किया जाएगा, ऐसी जानकारी इसके राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने दी है।
पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनमें से एक करोड़ में से प्रत्येक को 5 गरीब व्यक्ति को भोजन उपलब्ध कराएं।
पार्टी ने कहा कि पिछले दो दिनों में, भाजपा अध्यक्ष ने लगभग एक लाख पार्टी कार्यकर्ताओं को COVID-19 से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर ऑडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया और उनसे अपील की कि वे जिला प्रशासन के साथ ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ व समन्वय बनाए रखते हुए लोगों की मदद करें।
Brilliant & empathetic decision by @JPNadda.
1 crore Bjp workers will be feeding poor families across India.
Each worker to arrange/cook for 5 ppl. This will ensure that 5 crore ppl are fed.
Logistics being worked out.
Instructions to be issued tomorrow. #coronavirusindia
— Marya Shakil (@maryashakil) March 25, 2020