कोहली की BCCI से मांग विदेशो में मिले पत्नियों का साथ

अधिकारी ने यह मांग सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त विनोद राय और डायना की अध्यक्षता वाली प्रशासकों की समिति(CoA) तक पंहुचा दी है।

दिल्ली :- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट बोर्ड से मांग की है कि वह खिलाडियों की पत्नियों को विदेशी दौरों पर पुरे समय साथ रहने की इजाजत दे।

वर्तमान नियम के अनुसार, क्रिकेट और स्पोर्ट स्टाफ की पत्नियों को विदेशो में केवल दो सप्ताह साथ रहे की इजाजत है। ऐसा पता चलता है की कोहली ने ये मुद्दा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी संग उठाया था। अधिकारी ने यह मांग सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त विनोद राय और डायना की अध्यक्षता वाली प्रशासकों की समिति(CoA) तक पंहुचा दी है।

सूत्रों का कहना है कि CoA ने अब भारतीय टीम के मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम से नियम बदलने की लिखित दरख्वास्त करने को कहा है,लेकिन वह इस बारे में जल्द कोई फैसला नहीं करेगी। चूँकि इससे BCCI के रुख में बदलाव आएगा, CoA फैसला तब तक टाल सकती है जब तक बोर्ड का नया संगठन नहीं तैयार हो जाता।

सूत्र ने कहा है कि “विराट के तरफ से ये बात कुछ हफ्ते पहले की गयी थी लेकिन यह BCCI का नीतिगत फैसला है,मैनेजर को एक औपचारिक मांग करनी होगी। अनुष्का विदेशी दौरों पर कोहली के संग सफर करती रही है,हालाँकि कोहली अब पुराने नियम को बदलना चाहते है। वह एक नयी नीति चाहते हैं जिसमे पत्नियों को भारतीय टीम के साथ यात्रा करने की अनुमति मिले”।